भागलपुर, मई 8 -- जगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी टोला सोनूचक के वार्ड संख्या सात के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जिसको लेकर उपमुखिया पुरुषोत्तम पासवान ने बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है। जिसमें विकास मित्र पंकज कुमार भारती पर आरोप लगाया है। कई ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर आरोप लगाया है कि विकास मित्र द्वारा लाभुकों को बहला फुसलाकर अवैध वसूली कर रहा है। जो व्यक्ति पैसा नहीं देता उसे आवास योजना से वंचित कर देने का भय दिखाता है। वहीं विकास मित्र पंकज कुमार भारती ने बताया कि उपमुखिया गलत तरीके से अपने रिश्तेदारों का नाम आवास सूची में जोड़वाना चाहता है। मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहा है। बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...