एटा, मई 7 -- राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार की शिकायत न मिले। जिले में 500 की संख्या के कम्युनिटी सेंटर, आवास विकास कालोनी के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट शासन को भेजा जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं, विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाएं, जिससे इस वित्तीय वर्ष में उनको सफल बनाया जा सके। जिले में स्वच्छ...