रुद्रपुर, जून 17 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत जिले में चल रहा सर्वेक्षण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। योजना के तहत जिले के कुल 16,918 परिवारों का सर्वे किया है। पात्र लाभार्थियों को चिह्नित करने के लिए चलाए इस व्यापक सर्वेक्षण के लिए अंतिम तिथि 18 जून 2025 तक बढ़ा दी थी, जिससे शेष पात्र परिवारों को भी योजना में शामिल होने का अवसर मिला। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे। जिले के सभी विकासखंडों बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, रुद्रपुर और सितारगंज में टीमें लगातार फील्ड में कार्यरत रहीं और समय पर सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया। सर्वाधिक 7,406 परिवारों का सर्वेक्षण सितारगंज ब्लॉक में किया गया, जबकि खटीमा में 2...