पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। जिले भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चेकर करने का काम तय समय से पहले पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब शासन से तिथि आने के बाद आवासों के वेरीफायर करने का काम किया जाएगा, जिसमें ब्लाक स्तर के अधिकारी लगाए जाएंगे। जनपद भर की 720 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे 15 मई तक किया गया। उसके बाद 16 मई से लेकर 31 अगस्त तक आवास चेकर होने थे। इससे पहले ही जनपद ने चेकर का काम पूरा कर लिया है। तृतीय चरण में शासन से तिथि आने के बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारी वेरीफायर करने का काम करेंगे। इसके लिए उन्हें आवासों का डाटा दिया जाएगा, जो घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। आवास के एक लाख 27000 नाम सामने आए हैं। इसमें से 86500 डाटा चेकर के पास पाया गया। अब ब्लाक लेवल वेरीफायर क...