पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में लंबित सभी आवासों का नियमानुसार शत-प्रतिशत आर्डर शीट जेनरेट एवं स्वीकृत करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का नियमित रूप से बैठक कर सभी कंडिकाओं में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। भूमिहीन लाभुकों को नियमानुसार लाभन्वित करने के लिए निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। इसी क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया गया कि मनरेगा मद से देय 90 दिनों की मजदूरी का नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। मजदूरी भुगतान होने के उपरांत ही प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास पूर्ण करेंगे। जिला पदाधिकारी अंशुल...