गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 4890 आवेदन करने वालों घर-घर जाकर जांच शुरू हो गई है। नगर निगम और तहसील के कर्मचारियों की संयुक्त टीम जांच कर रही है। टीम को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देनी होगी।निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में मंगलवार को नगर निगम, डूडा और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में योजना पर तेजी से काम करने का निर्णय लिया गया। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन का सत्यापन की प्रक्रिया को तेज करने की योजना बनाई। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के पात्र को ही लाभ मिले। इसके लिए सत्यापन किया जा रहा है। सभी जोनल प्रभारी भी जोनवार अपनी टीम को डोर टू डोर भेज रहे हैं। उनके द्वारा मौके पर मकान की स्थिति, पात्र और अपात्र की स्थिति को देखते हुए काम किया जा रह...