रुद्रपुर, जून 2 -- सितारगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 7362 लाभार्थियों के ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 31 मई को पोर्टल बंद हो गया है। अब कोई नया पंजीकरण नहीं हो पाएगा। बीडीओ ने बताया कि 3105 लाभार्थियों का सर्वे कर्मचारियों ने किया है। 4208 लाभार्थियों ने स्वयं ऑन लाइन सर्वे किया है। इनमें अपात्रों को हटाने के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीडीओ ने बताया कि जिनके एक या एक से अधिक पक्के कमरे हों। जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। जिनके परिवार को काई सदस्य 15 हजार से अधिक कमा रहा हो। 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित हो वे अपात्र घोषित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...