जहानाबाद, फरवरी 13 -- आवास सर्वे के नाम पर किसी बिचौलिये के झांसे में नहीं आएं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी और आवास पर्यवेक्षक ने किया स्थल निरीक्षण कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हो रहे प्रधानमंत्री आवास सर्वे कार्य में आवास योजना सूची में नाम जोड़ने के लिए पांच सौ से एक हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी और आवास पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार के द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला कुर्था प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर गांव से आया था जहां आवास योजना की तीसरी किश्त डालने हेतु एक लाभुक से बिचौलिया ने 15 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। जिसके बाद लाभुक कासिम अंसारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था। इस बाबत प्रखंड विका...