गोपालगंज, मई 2 -- पंचायतों के पंचायत सचिव, आवास सहायक और रोजगार सेवकों को सौंपी गई जिम्मेदारी लाभुकों को योजना का लाभ पाने के लिए जॉब कार्ड प्रस्तुत करना है अनिवार्य थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की सभी 11 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन लोगों का सर्वे कार्य जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने बताया कि इस योजना से वंचित गरीब और आवासहीन लाभुकों के सर्वे की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है। इस सर्वे कार्य के लिए संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, आवास सहायक और रोजगार सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को योजना का लाभ पाने के लिए जॉब कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अब तक प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हुए सर्वे के अनुसार बरारी जगदीश में 221, विदेशी टोला में 234, वृंदावन में 280, ...