बक्सर, फरवरी 19 -- समीक्षा सभी सर्वेक्षणकर्ता को सर्वे कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ग्रामीण आवास सहायक, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव प्राधिकृत बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छूटे योग्य लाभुकों का जिले के 136 पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सभी सर्वेक्षणकर्ता को सर्वे कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सर्वे के दौरान कहा गया कि ग्राम पंचायत में कोई योग्य परिवार छूटने न पाए। वहीं, खराब प्रदर्शन करने वाले सर्वेक्षणकर्ता से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया। वहीं, अगले 15 दिनों में प्रगति प्राप्त करने का निदेश दिया गया। इसके तहत सदर प्रखंड अंतर्गत अर्जुनपुर पंचायत के रोजगार सेवक शंभू प्रसाद, र...