रुडकी, जून 12 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ हर आवास विहीन को देने के लिए चल रहे सर्वेक्षण की तिथि बढ़ गई है। डीडीओ वेदप्रकाश ने बताया कि पहले यह तिथि 15 मई निर्धारित की गई थी, अब इसे बढ़ाकर 18 जून कर दिया गया है। समय सीमा बढ़ने से वह लाभार्थी भी योजना में शामिल हो सकेंगे जो किन्हीं कारणों से आवास योजना में अपना पंजीकरण नहीं करा सके थे। हरिद्वार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए मार्च में सर्वेक्षण शुरू किया गया था। इस सर्वेक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लगाया गया था। मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, पीआरडी जवान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम विकास अधिकारी आदि को सर्वे करने में शामिल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...