बांका, दिसम्बर 4 -- बौंसी, निज संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की पहली किस्त प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रशासन ने अब निर्माण कार्य शुरू करने के बाद दूसरी किस्त जारी करने की अनुमति दे दी है। नगर पंचायत बौंसी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 594 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 1 लाख की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। जारी सूचना के मुताबिक, जिन लाभार्थियों ने प्रथम किस्त प्राप्त कर ली है, उन्हें अपना आवास निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ करना होगा। निर्माण स्थल की जांच और प्रगति की पुष्टि के बाद ही द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 2.50 लाख की सहायता राशि निर्धारित है पहली किस्त 1 लाख दूसरी...