लखनऊ, अक्टूबर 9 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अब दस्तावेज़ सत्यापन के बाद आवंटन पत्र प्राप्त होंगे। लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पारा क्षेत्र के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को 13 अक्टूबर से 15 नवंबर तक अपने दस्तावेज़ों के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। निगम के अनुसार, लाभार्थियों को आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र (पुस्तिका पेज संख्या 08), पांच हालिया फोटो तथा एक गवाह के आधार कार्ड व दो फोटो के साथ पहुंचना अनिवार्य है। दस्तावेज़ों की एक-एक फोटोकॉपी साथ लाने का भी निर्देश दिया गया है ताकि सत्यापन प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी हो सके। सत्यापन और आवंटन पत्र वितरण का कार्य अभियंत्रण जोन-6, हुसैनाबाद (घंटाघर के सामने) स्थित कार्यालय में किया जाएगा। नगर निगम ने सभी प...