छपरा, जुलाई 3 -- मांझी, एक संवाददाता। मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के 671 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित कर उन्हें पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है तथा उक्त योजना की दूसरी सूची में कुल एक हजार अतिरिक्त लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए सम्बंधित विभाग के पास भेजा जा चुका है। इसकी जानकारी देते हुए मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत क्षेत्र के कुल पांच हजार लाभार्थियों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा वार्ड पार्षदों के सहयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं। - डेंगू से बचाव को लेकर सिविल सर्जन ने दी जानकारी छपरा हमारे संवाददाता। डेंगू...