काशीपुर, अगस्त 16 -- काशीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने गंगापुर गुसाईं में निर्मित मकानों के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लाभार्थियों को कब्जा पत्र सौंप दिये गये हैं, लेकिन मकान अधूरे हैं। लाभार्थियों ने मकानों पर भौतिक कब्जा दिलाने और निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को गंगापुर गुसाईं में लाभार्थियों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि निर्माण कंपनी ने मकानों को अधूरा छोड़कर उन्हें कब्जा पत्र सौंप दिया, जिसके बाद से वे भारी आर्थिक और मानसिक तनाव में हैं। लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें मार्च 2025 में कब्जा पत्र दिए गए, लेकिन मकान अभी भी अधूरे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...