संभल, नवम्बर 23 -- राजपुर थाना क्षेत्र के गांव देवरा भूरा निवासी मेघनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उनके मोबाइल पर फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को सरकारी कर्मचारी बताकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा दिया। अवास स्वीकृति व खर्च के नाम पर ठगों ने 17,000 रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए। भुगतान के बाद जब पीड़ित ने कॉल करने वाले से संपर्क किया, तो नंबर बंद हो गया। इसके बाद मेघनाथ को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है और शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। मेघनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ठगी गई राशि वापस दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...