मुरादाबाद, मई 31 -- प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों की एसडीएम विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान आवासों का भी निरीक्षण किया, उनके साथ नगर पालिका कर्मचारियों की टीम के अलावा वार्ड के सभासद भी मौजूद रहे। शनिवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह बिलारी के उन आवासों पर पहुंचे, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया है। पालिका की टीम में मौजूद कर्मचारियों ने आवास का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के नाम और उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने आवेदन करने वाले लोगों से पूछा कि कोई कर्मचारी आदि उन्हें परेशान तो नहीं कर रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसके बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही आवेदनों की भी जांच की गई जांच के दौरान यह भी तय किया गया कि पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिले।...