प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। कालिंदीपुरम स्थित शहर की पहली प्रधानमंत्री आवास योजना का परिसर शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है। आवास योजना की 90 फीसदी लाइटें महीनों से खराब हैं। आवास योजना में रहने वाले लाइटें ठीक करने की गुहार लगा रहे थे। अब नगर निगम ने आवास योजना की खराब लाइटों का संज्ञान लेकर ठीक करने की योजना बनाएगा। क्षेत्र के पार्षद मिथिलेश कुमार सिंह ने लाइटें ठीक करने की महापौर से मांग की थी। महापौर के निर्देश पर नगर निगम के मुख्य (विद्युत) संजय कटियार ने मगलवार को आवास योजना की लाइटों की जांच करने के लिए अवर अभियंता और सुपरवाइजर को भेजा। पार्षद के साथ अवर अभियंता और सुपरवाइजर ने सर्वे किया तो आवास योजना की 90 फीसदी लाइटें नहीं जल रही थीं। अब नगर निगम आवास योजना परिसर की लाइटें ठीक कराएगा। पार्षद ने बताया कि पीडीए ने प्रधानमंत्र...