पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।नगर पंचायत भवानीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवास निर्माण के लिए दी गई राशि का दुरुपयोग करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि कई लाभार्थियों ने सरकारी राशि तो उठा ली, लेकिन आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इससे स्पष्ट है कि सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और योजना का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई लाभुकों द्वारा कार्य शुरू नहीं करने से योजना का उद्देश्य धरातल पर पूरा नहीं हो पा रहा है और यह असफल होती दिखाई दे रही है। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करें। निर्धारित समय...