चाईबासा, जुलाई 7 -- चाईबासा। सदर प्रखंड चाईबासा के नरसंडा पंचायत के मुखिया श्रीराम सुंडी ने प्रखंड के पंचायत सचिव के साथ पंचायत क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में आवास योजना में किया जा रहे कार्य को देखा गया कि लाभार्थी को यह दिए गए पैसे में कितना पैसा खर्च किया गया तथा कितना पैसा अभी लाभार्थी के पास है। इसकी भी जानकारी ली गई। मुखिया सुंडी ने बताया कि हमारे पंचायत के दो गांव एवं एवं 20 टोला में 405 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक हैं। इस निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आई है कि 36 लाभार्थी वैसे हैं, जो अपने काम को मिली राशि के अनुपात में कार्य कर रहे हैं। लाभुक जिन्हें आवास निर्माण के पैसे मिले हैं, उनका काम धीमी प्रगति पर है। उन सभी को अपने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।...