मेरठ, जून 20 -- पैसा तो ले लिया, मकान का पता नहीं। किसी ने लिंटर तो किसी ने फर्श दिखाकर पैसा हड़प लिया। अब शासन की ओर से एक-एक पैसे का हिसाब लिया जा रहा है तो लाभार्थी खोजे नहीं मिल रहे। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से इस तरह के 568 लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है। दूसरे माध्यमों से भी जांच शुरू कर दी गई है। अपर नगर आयुक्त व प्रभारी डूडा पीओ पंकज कुमार का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। डूडा के सूत्रों की मानें तो 2021 में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत मेरठ नगर निगम से लेकर अन्य निकायों में 2000 से अधिक आवेदकों को लाभार्थी परक निर्माण (बीएलसी) के तहत आवास निर्माण को मंजूरी दी गई। उसके बाद 2022, 2023, 2024 में पहली किश्त के तौर पर इन सभी लाभार्थियों के खाते में 50-50 हजार और दूसरी किश्त के तौर पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ज...