पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- मीरगंज, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिये दी गई राशि का दुरुपयोग करने वालों पर प्रशासनिक शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मीरगंज दीपा कुमारी ने कई वार्डों में जाकर आवास योजना का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान राशि का उठाव कर घर नहीं बनाने वाले को सख्त हिदायत दी गई कि एक सप्ताह के अंदर घर गृह निर्माण कार्य शुरू करें और समय पर उसे पूरा भी करें। चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय सीमा तक काम शुरू नहीं करने पर नगर पंचायत कार्यालय की ओर से नोटिस जारी कर वैसे लाभुकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जाएगी। वहीं, जिन लाभुकों ने फाउंडेशन तक का कार्य पूरा कर लिया है, उन्हें जल्द से जल्द लिंटर स्तर तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायत की ओर स...