जहानाबाद, मार्च 6 -- 31 मार्च तक छूटे हुए योग्य लाभुकों का नाम जोड़ा जाएगा -प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत अभियान चलाकर सर्वेयर द्वारा जोड़ा जा रहा नाम अरवल, निज संवाददाता। आवास योजना में छूटे हुए योग्य लाभुकों को नाम जोड़ा जा रहा है। अबतक जिले में आवास योजना का लाभ देने के लिए 28148 लाभुकों का सर्वेक्षण किया गया है। जिले के सभी पंचायत में सर्वेयर के माध्यम से नाम जोड़ा जा रहा है ताकि कोई भी योग्य लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहे। जिले में अब तक कुल 28148 लाभुकों का नाम जोड़ा गया है जिसमें अरवल प्रखंड में 4593, कलेर प्रखंड में 6133, करपी प्रखंड में 8903, कुर्था प्रखंड में 4813 एवं सोन भद्र वंशी सूरजपुर प्रखंड में 3706 लाभुक शामिल हैं। इस संबंध में उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री आव...