शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- पुवायां, संवाददाता। पुवायां पुलिस ने प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम धोखाधड़ी व थैले से रुपये चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुवायां के बुझिया गांव निवासी ममता देवी ने खुटार के कैहमरिया निवासी नूर मोहम्मद पर धोखाधड़ी कर प्रधानमन्त्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर तीन हजार ले लेने तथा थैले में रखे 7000 रुपये को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुवायां पुलिस ने नूर मोहम्मद को ग्राम धारा में बने बाईपास अण्डर पास के पास पकड़ लिया। तलाशी में उसके पैंट की जेब से 7000 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि 3000 रुपये रामसेवक निवासी खुटार के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना में कालोनी दिलाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से सौरभ कम्पयूटर एंड कोरियर सर्विस खुटार रोड पुवायां की दुकान से कराये थे।

हिंदी हिन...