मेरठ, सितम्बर 18 -- टीपीनगर की रहने वाली एक महिला से प्रधानमंत्री योजना में आवास दिलाने के नाम पर एक दंपति ने बेटे संग एक लाख रुपये ठग लिए। टीपीनगर के चंद्रलोक कॉलोनी निवासी चंदा ने बताया कि उसके घर शिवहरि निवासी नीतू 8 नवंबर 23 को आई। उसने उससे प्रधानमंत्री योजना में आवास दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपये ले लिए। तीन माह बीतने पर भी आवास नहीं दिलाया। रुपया वापस करने को कहा तो धमकी दी गई। थाना टीपीनगर व सीओ ब्रह्मपुरी को शिकायत करने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसएसपी ने पूरे मामले पर गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...