अररिया, फरवरी 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे जोरों से चल रहा है। सर्वेक्षणकर्ता गांव टोले मोहल्ले में जाकर घर-घर सर्वे कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए पंचायतों में माइकिंग किया जा रहा है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि 13 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे चल रहा है। यह सर्वे मार्च के अंतिम तक चलेगा। सर्वे आवास प्लस एप के माध्यम से किया जा रहा है। इसके साथ ही काई भी नागरिक स्व सर्वेक्षण सुविधा एप का उपयोग करके आवास प्लस में लॉग आन कर सकते हैं। एक डिवाइस अर्थात मोबाइल फोन से केवल एक स्व-सर्वेक्षण किया जा सकता है। स्व सर्वेक्षण परिवार के किसी सदस्य या अधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा किया जा सकता है। इस योजना में शत प्रतिशत स्वामित्व महिलाओं को दिया जाएगा। इसलिए स...