प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए आवेदनों की जांच में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। सर्वे के दौरान 61 हजार से अधिक आवेदन संदिग्ध पाए गए हैं। इन आवेदनों की सूची जारी कर संबंधित ब्लॉकों के पोर्टल पर भेज दी गई है, ताकि मौके पर सत्यापन कर वास्तविक पात्रों का चयन किया जा सके। जिला प्रशासन की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार जनपद में कुल 61,449 आवेदक संदिग्ध श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। इन आवेदनों में आय, आवासीय स्थिति, परिवार की वास्तविक जानकारी, पहले से पक्का मकान होने जैसी अनियमितताएं पाई गई हैं। इसी को ध्यान में रखकर आवेदनों की दोबारा जांच के लिए जनपद के 23 ब्लॉकों को भेजा गया है। परियोजना विभाग के अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉकों के बीडीओ के माध्यम से संदिग्ध आवेदनों के सत्यापन कराए जा...