लातेहार, अप्रैल 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए 9145 लोगों का सर्वे हुआ है। 31 मार्च तक पीएम आवास के लिए सर्वे करना था। इसके लिए कई कर्मियों को लगाया गया था। पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि बरवाडीह पंचायत के अलावे मोरवाई,छेन्चा,खुरा,उक्कामांड,हरातू,लात,मंगरा सहित 15 पंचायत में आवास के लिए सर्वे किया गया है। उन लोगों की अब जांच की जाएगी कि पीएम आवास के लिए उक्त लोग जरूरी शर्तो को कितना पूरा करते हैं। इसके बाद लाभुको की सूची तैयार की जाएगी और आवास के लिए आगे की कागजी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...