एटा, मार्च 22 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले के आठों ब्लॉक की सभी 569 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। आगामी 31 मार्च तक सर्वे के साथ जांच एवं पुष्टि का कार्य भी पूर्ण किया जाना है। शुक्रवार को जिला ग्राम विकास परियोजना निदेशक सुरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि पूर्व में आईजीआरएस शिकायत की जांच में पात्र चिन्हित परिवारों एवं जीरो पावर्टी में आवास के लिए चिन्हित परिवारों का सर्वे हो। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सर्वे के दो विकल्प तय किए हैं। पहला असिस्टेंड सर्वे जिसे ग्राम पंचायतों में नामित किए गए कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा है और दूसरा लाभार्थी स्वयं भी सर्वे कर सकता है। डीएम एवं सीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायतवार सर्वेयरों की सूची, सर्वे की प्रक्रिया तथा आवास की पात्रता एवं अपात्रता के मानकों को एनआईसी ...