वाराणसी, फरवरी 17 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास पानेवाले जिले के लाभार्थियों का घर अब सौर ऊर्जा से रोशन होगा। इसके लिए सभी लाभार्थियों के घरों पर नि:शुल्क सोलर प्लांट लगाने की तैयारी है। पहले चरण में पांच हजार आवासों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि पीएम आवास के लाभार्थियों पर बिजली बिल से आर्थिक भार बढ़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए निर्णय लिया है कि पीएम आवास योजना के तहत बने भवनों पर चरणबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा। बनारस में लगभग 25 हजार प्रधानमंत्री आवास हैं। लिहाजा, पहले चरण में पांच हजार लाभार्थियों के आवास पर सोलर प्लांट लगाने के लिए लिए सर्वे कराया जा रहा है। मार्च से प्लांट लगाने का काम...