बेगुसराय, मई 2 -- बलिया, एक संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला शुक्रवार को बलिया पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 में विकास मित्र के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से 12 लाख रुपए अवैध वसूली का मामला उठाया और इससे संबंधित आवेदन भी डीएम को दिए गए। सुमित कुमार के द्वारा लखमिनिया रेलवे स्टेशन से उत्तर मथुरापुर में चल रहे रेड लाइट एरिया को बंद कराने की मांग की। नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 4 के व...