चतरा, अगस्त 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरूवार को उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास, मनरेगा योजनाओं तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की संयुक्त विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बीपीएम, बीपीओ, एफपीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मनरेगा पार्क, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना समेत मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का उद्देश्य केवल भौतिक ढांचा खड़ा करना नहीं, बल्...