सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। प्रधानमंत्री आवसीय योजना शहरी क्षेत्र में फर्जीवाड़ा होने का मामला प्रकाश में आया है। जांच के दौरान 403 लाभार्थी अपात्र मिले हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग के परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर ने पीएमसी संस्था के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। परियोजना अधिकारी विकास कुमार पांडेय ने दर्ज कराए मामले में बताया कि डूडा की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, सूडा लखनऊ द्वारा चयनित पीएमसी संस्था ने नगर निगम के 7285 लाभार्थियों की डीपीआर तैयार की थी, जिसे सीएसएमसी भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। डीपीआर के दौरान लाभार्थियों का सत्यापन हुआ। इसमें 7285 में से 403 लाभार्थी अपात्र पाए गए। इससे योजना की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। योजना का उद्देश्य कच्चे व जर्जर मकानों में रहने वाले पात्र परिवारों क...