भभुआ, अगस्त 7 -- अधौरा की सारोदाग पंचायत के सारोदाग गांव में निवास करते हैं कोरवा जाति के लोग सरकार के सचिव के निर्देश पर कैमूर के जिला प्रशासन ने किया लाभुकों का चयन (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री आदिवासी महान्याय अभियान के तहत कैमूर जिले में 62 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला प्रशासन ने नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत स्थित सारोदाग गांव में कोरवा जाति के 62 लोगों का चयन किया है। यह जाति अब तक झोपड़ी और मिट्टी के मकान में रहते आ रही है। इससे उन्हें बरसात में परेशानी होती है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, योजना के लिए चयनित सभी लाभुकों को प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी गा...