नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के स्वदेशी 4जी तकनीकी नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही, देशभर में लगाए गए 97.5 हजार से अधिक मोबाइल 4जी साइट (टावरों) का भी लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत दूरसंचार यात्रा में एक ऐतिहासिक और लंबी छलांग लगने जा रहा है। बीएसएनएल के 25 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब भारत दुनिया का 5वां देश बन गया है, जिसने स्वदेशी रूप से 4जी तकनीकी स्टैक विकसित कर लागू किया है। यह सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि मात्र नहीं है। यह भारत क...