लखीसराय, सितम्बर 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी 15 सितंबर लखीसराय जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जिलेवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसी दिन लखीसराय स्थित केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इस अवसर को लेकर जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने लखीसराय पहुंचकर केंद्रीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। चार एकड़ भूमि पर 32 करोड़ रुपये की लागत से बना केंद्...