नई दिल्ली, जून 20 -- 2.39 करोड़ लोगों ने योग दिवस की गतिविधियों के लिए कराया पंजीकरण 01 हजार लोगों की क्षमता वाले 326 कम्पार्टमेंट तैयार किए गए हैं 3.32 लाख टीशर्ट व योग के लिए पांच लाख चटाइयों की व्यवस्था विशाखापत्तनम, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम समुद्र किनारे रामकृष्ण बीच (आरके बीच) मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर करीब तीन लाख लोग प्रधानमंत्री के साथ योग अभ्यास करेंगे। यहां योग दिवस के भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को आरके बीच मैदान पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि करीब 35 किलोमीटर लंबे आरके बीच रोड पर करीब तीन लाख लोगो...