नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे। गोवा में वह संस्थान गोकर्ण पर्तगालि जीवोत्तम मठ के 550 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। वह मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कर्नाटक में प्रधानमंत्री उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ जाएंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह एक भक्ति सभा है जिसमें एक लाख प्रतिभागी शामिल होंगे। इस मौके पर विद्यार्थी, साधु-संत, विद्वान आदि एक साथ मिलकर भगवद्गीता का पाठ करेंगे। प्रधानमंत्री सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन करेंगे, जो कृष्ण मंदिर के गर्भगृह के सामने स्थित है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह पवित्र कनाकना किंडि को कनक कवच (स्वर्ण आवरण) भी समर्पित करेंगे। माना जाता है कि यह वही पवित्र झरोखा...