मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ पटना में करेंगे। इस अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के 83 स्थानों पर किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है। वहीं, सभी प्रखंड कार्यालय परिसरों तथा सीएलएफ स्तर पर भी सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर जिले की एक लाख से अधिक जीविका दीदियां भाग लेंगी। बिहार सरकार द्वारा गठित यह सहकारी संस्था पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके माध्यम से जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ते ब्याज दर पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रक्रिया के डिजिटल होने से राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया...