बदायूं, मई 22 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को वर्चुअल माध्यम से उझानी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को इज्जतनगर मंडल की डीआरएम वीणा सिन्हा ने जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए थे। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे का उझानी स्टेशन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से करीब साढ़े ग्यारह बजे अमृत भारत स्...