बांका, अक्टूबर 13 -- बौंसी, निज संवाददाता। लाइव विकसित भारत बिल्डथॉन के तहत प्रधानमंत्री आज सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिले के चयनित तीन विद्यालयों में से एक एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से लाइव जुड़ेंगे। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर वार्ता होगी। विद्यालय की छात्रा आर्या आनंद रोबोटिक्स मॉडल का प्रदर्शन करेंगी। तकनीकी व्यवस्था की जिम्मेदारी विश्वजीत कुमार, निलेश कुमार, जनार्दन यादव और अंकित आनंद को सौंपी गई है। छात्राओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...