पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। विकास भवन के गोमती सभागार में समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के घटक ग्रांट इन योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में ट्रेनिंग देने के लिए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए। इंटरव्यू में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, जिससे वह स्वरोजगार कर सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के लाभार्थियों का इंटरव्यू कराए गए। ग्रांट इन योजनांतर्गत अभ्यर्थियों ने विभिन्न व्यवसायों में ट्रेनिंग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। आवेदन सही पाए जाने के बाद मंगलवार को गोमती सभागार में साक्षात्कार प्री स्क्रूटनी बैठक आयोजित की गई, जिसमें लाभार्थी अभ्यर्थियों से व्यवसाय के बारे में पूछा गया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थ...