वाराणसी, नवम्बर 2 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में रविवार को आंशिक बदलाव हुआ है। वह 7 नवम्बर की बजाय अब 8 को बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेनों का शुभारम्भ करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री का 7 नवंबर को शाम करीब 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन प्रस्तावित है। यहां से वह सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से अतिथिगृह तक के यात्रा मार्ग पर पार्टी काशीवासियों के साथ अपने सांसद का भव्य स्वागत करेगी। रात में अतिथिगृह में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक भी होगी। अगले दिन सुबह करीब 8 बजे वह बनारस स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से बनारस से खजुराहो के लिए वंदेभारत ट्रेन को रवाना करने के बाद दूसरे शहरों से चलने वाली तीन अन्य वंदेभारत को...