देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाज कल्याण के विभाग विभाग से संचालित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित ग्रांट इन एड योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए जनपद स्तर पर पांच लाख तक का लोन मिलेगा। इसके लिए समूह में स्वरोजगार के लिए आवेदन करना होगा। इससे पूर्व इस योजना के अंतर्गत स्वरोगार के लिए व्यक्तिगत आवेदन करना होता था। विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार देने के लिए संचालित यह योजना जून 2022 से पूर्व स्पेशल कंपोनेंट के नाम से थी जो बंद चल रही थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को व्यक्तिगत रूप से स्वरोजगार के लिए ऋण मिलता था। सरकार ने अब इस योजना का नाम बदलते हुए चालू कर दिया है। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत ग्रांट इन एड के माध्यम से जनपद स्तर पर अनुसूचित जात...