सीवान, जून 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा आवश्यक तैयारी को लेकर 15 कोषांगों का जिलाधिकारी ने गठन किया है। इसमें भोजन, आवासन, बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण, व्यवस्था, सोशल मीडिया निगरानी, विधि व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा सहित पंद्रह प्रकार के कोषांग शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कोषांग में शामिल पदाधिकारियों को अपने नोडल व वरीय पदाधिकारियों के साथ दायित्वों पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने दायित्वों को पूरा कर जिम्मेदारी से कार्य संपन्न कराने को कहा है। इसमें आवासन और ...