नई दिल्ली, अगस्त 28 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के कई प्रधानमंत्रियों के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित एक संस्मरण जारी करेंगी। इस पुस्तक का विमोचन अगले वर्ष कोलकाता पुस्तक मेले में किया जाएगा। ममता ने गुरुवार को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस समारोह में कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्रियों को करीब से देखा है। अब, मैं इस पर किताब लिखूंगी कि कौन वास्तव में कैसा था। चार दशकों से अधिक के राजनीतिक अनुभव के साथ, ममता भारतीय राजनीति में उन कुछ सक्रिय नेताओं में से हैं, जिन्होंने राजीव गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है। यहां तक कि कांग्रेस से अलग होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तहत भी काम किया। ममता की राजनीतिक डायरी में किस्से-कहानियां, पर्दे के पीछे की बातें...