रामपुर, मई 6 -- सोमवार को थाना पुलिस ने क्षेत्र के भजनपुर गांव निवासी बहार हुसैन के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए चालान किया है। आरोप है कि युवक ने रास्ते से गुजर रहे प्रधानपति साबिर हुसैन के साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस पर प्रधानपति ने पुलिस को ताहिर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, दूसरी ओर थाना पुलिस ने रवाना गांव निवासी इरफान के खिलाफ भी शान्तिभंग में कार्रवाई करते हुए चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...