हरदोई, फरवरी 25 -- मल्लावां। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रधानपति समेत सात लोगों के खिलाफ लाठी-डंडा और गड़ासा से मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गांव गोसवा निवासी विद्यासागर ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव की रहने वाली छायावती ने 12 अगस्त को उसे, उसके भतीजे लवकुश, कुलदीप और उसके भाई शिवसागर को मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद उल्टा उसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जब वह भतीजे कुलदीप के साथ प्रधानपति जयराम के पास उलाहना देने गया तब संजीव, कौशल, शिव पटेल, छायावती, अभिषेक, आदर्श, जयराम ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों, गड़ासा और सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी थी। इसमें कुलदीप और विद्यासागर को चोट आई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस न...