हापुड़, दिसम्बर 30 -- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा निवासी पिंकी ने स्थानीय पुलिस पर रिवाल्वर को एयरगन बताकर गांव के ही पूर्व प्रधानपति को जमानत पर छोडऩे का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब प्रधानपति उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, ऐसे में परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने समाधान न होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी। पिंकी ने बताया कि उन्होंने 25 दिसंबर को गांव के ही पूर्व प्रधानपति वीरेंद्र कोरी, आर्यन, रोहित व चीनू के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। 26 दिसंबर को इसकी शिकायत उन्होंने एसपी से की। 27 दिसंबर को पुलिस ने रिवाल्वर को एयरगन बताकर पूर्...