कौशाम्बी, जनवरी 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चायल विकास खंड कार्यालय में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब भुगतान संबंधी पत्रावली को लेकर एक प्रधानपति ने मनरेगा लेखाकार के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया, लेकिन जाते-जाते आरोपी प्रधानपति ने पीड़ित को गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। चायल विकास खंड में मनरेगा लेखाकार के पद पर तैनात अनिल राज ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर अपने कक्ष में बैठकर कंप्यूटर पर शासकीय कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान ग्राम पंचायत शाना नीबी के प्रधानपति उनके कक्ष में आए और मनरेगा भुगतान से संबंधित पत्रावली की मांग करने लगे। अनिल राज के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि उक्त पत्रावली उनके पास उपलब्ध नहीं है, तो प्रधानपति...